Blog

 
Date: Mar-12-2022
खास तौर से भारत में अक्सर कहते सुना जाएगा चाहे वह अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के बारे में हो या किसी बीमारी के दौरान इलाज होने अथवा ना होने की स्थिति में भी लोग यह कहते पाए जाते हैं कि हमने तो यह काम भगवान जी के ऊपर छोड़ दियाI पहले तो लोग यह कहते थे डॉक्टर भी भगवान होता है लेकिन अब ऐसा सुनने को नहीं मिलता हैI मेरे ख्याल में यह बात सही है कि हमारे ऋषि-मुनियों ने जिस प्रकार की रिसर्च करके हमें यह बताया था कि हमारे प्रारब्ध होते हैं उसी के अनुसार हमें कर्मों का फल भोगना पड़ता हैI लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अपनी जिम्मेदारियों को कम करना या समझने के मंतव्य को लेकर भगवान को बीच में लाया जाएI गीता जी में भी और सभी ग्रंथों में कर्म करते रहने के लिए प्रेरणा दी गईI लेकिन कई बार हम अपने कर्तव्यों की अनदेखी करने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपनाते हैंI

हमारे जीवन में और दुनिया में हर चीज बड़ी सुखदाई हो ऐसा नहीं हैI परेशानी आती ही हैI स्वास्थ्य के संबंध में आने वाली परेशानियों से दो-चार होते होते तो हमने अपना पूरा जीवन लगा दिया हैI ऐसे समय में वैसे ही सही निर्णय लेने की क्षमता कम हो जाती हैI ठीक से सोच नहीं पाता इंसानI ऐसे समय में बैरागी जैसा व्यवहार करना अथवा, अपने दुख या परेशानियों को छुपाने से शरीर पर भी दुष्परिणाम होता हैI हतोत्साहित , गुस्से में, और लाचारी में बैठना एक बात है, तथा उसके विपरीत, उस समस्या को समझना, उस बीमारी को समझना, उसके लिए जांच और ठीक प्रकार से इलाज हो सकता है , उसकी कोशिश करना चाहिए. इस प्रकार के गुणकारी विचार करने के लिए तीन बातों की आवश्यकता है i 1. बीमारी और विपदा आने का इंतजार ना करेंI इस दिशा में थोड़ी बहुत चर्चा हमेशा करते रहेI इसी प्रकार की चर्चा का वातावरण बनाने के लिए सेवा संकल्प में व्यवस्था की गई हैI 2. भिन्न भिन्न प्रकार की स्वास्थ्य से संबंधित परिस्थितियों सही निर्णय लेने की क्षमता के निरंतर विकास की योजना भी हमारी इस कार्य पद्धति में होगी I 3. हिंदी फिल्म होते हुए सामाजिक रिश्तो के वातावरण में , आपस में एक दूसरे की का ख्याल रखने वाले ग्रुप का हिस्सा होकर, आपकीमुसीबत में दूसरे लोग मदद को आएंगे, ऐसे विश्वास के साथ जी सकते हैं क्योंकि आप भी दूसरे लोगों के तकलीफ के समय में मदद के लिए तैयार रहे थेI ऐसा सब कुछ करने के लिए हम लोगों ने यह एक प्लेटफार्म तैयार किया हैI इसलिए सेवा संकल्प से जुड़ेI इस दिशा में इस प्रकार का समाधान करने वाली और कोई संस्था हमारे ध्यान संज्ञान में नहीं है I
Copywrite@: Swasthya Sevak Sangh
Useful Links: NGO


Seva Sena


Seva Skin


Telemedicine


Seva Connect


Medical Triage


Medical Record


Medical Assistant


MBBS Association