Date: Mar-09-2022
विभिन्न कारणों से बहुत लोग अपना ब्लड टेस्ट कराने लैब में जाते हैं तथा कुछ लोग एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन अथवा MRI करवाते हैं I कल्पना करिए कि ऐसा हो कि लैब और टेस्ट फैसिलिटी जहां सबसे पहले विकृति जो पकड़ में आई है I उससे संबंधित डॉक्टर से संपर्क करके मरीज और डॉक्टर को जोड़ देंI उनका अपॉइंटमेंट फिक्स कर देI इसे बहुत सारे मरीज समय से इलाज करा सकेंगे इधर-उधर नहीं भटकनगेI I मुझे मालूम है कि कोई भी परिवर्तन बड़ी आसानी से नहीं आता है, और सभी लोग उसका विरोध करते हैंI आज की स्थिति में तो मरीज यह समझेगा कि यह मुझे वहां भेजा जा रहा है जहां से इस व्यक्ति को कोई कमीशन मिल रही है क्योंकि एक अविश्वास का वातावरण है इसके बारे में संस्थाओं को सरकार को बहुत कठोर कदम उठाकर जनता का विश्वास मेडिकल सिस्टम में दोबारा से स्थापित करना होगा और यह विषय हमारे आजकल के कार्यकलाप में नहीं आ सकताII बहुत लोग अपनी रिपोर्ट को लेकर घूमते रहते हैं और पता नहीं चलता हमको क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिएI कहां से शुरू करें किससे बात करेंI इसमें भी हमारा संगठन योगदान कर सकता हैI मरीज लिखवा सकता है कि अगर कोई रिपोर्ट विकृत आती है तो उसकी कॉपी हमारे सेवा संकल्प से जुड़े हुए व्यक्ति के पास भेज दी जाएI फिर वह व्यक्ति आगे की चिंता एवं सहायता करने के लिए करने के लिए निस्वार्थ सेवा भाव से जो भी हो कर सकता है करेगाI उसकी सहायता के लिए पूरा संगठन उसके साथ तैयार खड़ा हुआ होगाI आगे चलकर इस प्रकार की व्यवस्था का निर्माण तो हम कर सकते हैं ऐसा लगता हैI