Date: Mar-09-2022
Information about medically related issues:
रेडियो , टेलीविजन, अखबार, यूट्यूब और अन्य अन्य माध्यमों से धुआंधार प्रचार हो रहा है और प्रचार करने वाले तरह-तरह के हथकंडे भी अपना रहे हैं Iसभी लोग यह बता रहे हैं कि हमें क्या करना चाहिए क्या खाना चाहिए क्या पीना चाहिएI ऐसे वातावरण में तथा सामान्य बीमारियों में भी लोग यह पता लगाने में असमर्थ हो जाते हैं तो उनके लिए क्या करना चाहिए क्या कर रहा है गलत हैI अभी तो हमें शुरुआत करनी है लेकिन हमें इस बात का पूरा एहसास है कि हमें एक ऐसा ज्ञान का माध्यम बनना है जहां हर व्यक्ति यह महसूस करें कि स्वास्थ्य सेवक संघ एवं सेवा संकल्प के माध्यम से मिलने वाली सलाह जितना भी हो सके सबसे ज्यादा विश्वसनीय हैI इसके साथ-साथ हमारी संरचना ही ऐसी होगी जिसमें हम उस व्यक्ति का हाथ पकड़ कर भी तरह तरह से उनको सहारा दे सकते हैंI