Date: Mar-08-2022
मेडिकल इंफॉर्मेशन से एक छोटा सा कार्ड भरने से इतना बड़ा कार्य कैसे खड़ा होगा ? इन छोटी-छोटी एक्टिविटी को करने से, थोड़े बहुत कार्य कौशल को जानने से, भारत की इतनी बड़ी समस्या का हल कैसे करेंगे ? ऐसे प्रश्न आपके मन में आना स्वाभाविक हैI हम कैसे करेंगे और उसका क्या फायदा होगा जैसा हम देखते हैं, उसको कुछ मात्रा में समझाने के लिए आप नीचे वाला उदाहरण ध्यान में रखेंi
कल्पना करिए कि बच्चे कुछ गमलों में बीज लगा रहे हैंI देखने में बड़ा साधारण सा लगता हैI सिर्फ बीज ही तो लगाना है , इसमें सीखना क्या है ?
आप कल्पना कीजिए यह बच्चे बीज लगाएंगे तो बीजों को देखेंगे तरह-तरह के बीज और सबके अंदर कुछ जादू भरा हुआ है यह 10 तरह के अलग-अलग तरह के पेड़ पौधों को पैदा करेंगेI जिस मिट्टी में भी वह भी लगाना चाहेंगे, उसके ऊपर भी विचार बच्चों का जाएगा I तरह-तरह की मट्टी, तरह-तरह की खाद और उसकी कहां कहां आवश्यकता होती है कब होती है, इसका विचार, उसको सीखने की व्यवस्था, कितना उसके अंदर नमी होनी चाहिए, किस वातावरण में किस तापमान पर, रखने से अंकुरित होने के अच्छे परिणाम कब, और कितने दिन बाद मिलेंगे, दूसरे बच्चे जो इसी प्रकार की क्रिया को कर रहे हैं उनका क्या करने का तरीका है? काफी समय तक उनको मन में उथल-पुथल रहनी है कि अगर अंकुरित हो गए तो इसके पत्ते ऐसे होंगे जड़े ऐसी होंगीI बच्चों के लिए यह सब एक जादू से कम नहीं है लेकिन कितने लगन से उन्होंने सीखने की कितनी बातें सीख ली है और पता भी नहीं चलाI इस प्रक्रिया को चालू रखते हुए बाद में छोटे-छोटे पौधों को संभालना जिंदा रखना यह बच्चों के अंदर धैर्य के साथ साथ, किसी कार्य की चिंता करना भी सिखाएगा औरआदत डालेगा I जो बीच पैदा होकर पौधे बन गए उनकी खुशी एवं जो बीज पौधे ना बन सके, इस प्रकार की एक छोटी सी असफलता, यह दोनों ही बच्चों के चरित्र निर्माण में सहायक सिद्ध होंगेI इस प्रक्रिया में अगर कुछ प्रबुद्ध लोग भी जुड़ जाएं, तो खेल ही खेल में कितना बड़ा ज्ञान विज्ञान बच्चों को समझा सकते हैं , इसकी कोई सीमा नहीं हैI अपने द्वारा पैदा किए गए फल फूलों को जब बच्चे देखेंगे, उनके मन में सफलता का भाव पैदा होगाI जब वह अपनी पैदाइश को दूसरे लोगों के साथ आदान प्रदान करेंगे, तो उन्हें, एक अच्छे सामाजिक नागरिक बनने की तरफ अग्रसर होंगेI इसलिए बड़े रीति रिवाज और विचार पूर्वक खुशी के वातावरण में बच्चों को बीज उगाने की प्रक्रिया के बहाने, वास्तव में हम बहुत सारे अच्छे गुणों को भी उनके अंदर पैदा कर पाएंगेI