Date: Mar-07-2022
अनिवार्य:
1 हम जो भी उपाय निकाले सबसे पहले तो बहुत आसान होना चाहिएI दुनिया के मोस्ट मॉडर्न तरीकों में हमारी होड नहीं हैI हमें ऐसा करना ,सीखना और सिखाना है जो शत-प्रतिशत लोगों के काम आ सकेI जो लगभग बिना पैसे के अथवा बहुत कम पैसों के द्वाराकिया जा सकेI एक कागज के पन्ने पर अपना पूरा हेल्थ रिकॉर्ड संक्षेप में व्यवस्थित रूप में कैसे रखेंगे उसकी एक झलक पाकर ही सब लोग समझ जाएं आप की अंदर की संरचना कैसी हैI आपको भी आसानी होगी डॉक्टर को भी आसानी होगीI उसके लिए यह आवश्यक फार्म और उसको कैसे भरना है , यह हम आपको सिखाएंगेI जब एक बार आप सीख जाएंगे, अगर आपको उसकी उपयोगिता लगे तो आप अपने परिवार के अन्य सदस्यों का भी उसी प्रकार से वैसा ही एक यूनिवर्सल मेडिकल कार्ड बना सकते हैं I
2. अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की मेडिकल केयर के लिए किसी अस्पताल में या किसी डॉक्टर के पास जाता है तो उसकी जांच में सबसे पहले उसकी नब्ज, ब्लड प्रेशर, 1 मिनट में कितने सांस आते हैं इसकी संख्या, तापमान लेना, वजन लेना, हो सके तो, हिमोग्लोबिन, घर में शुगर की मात्रा, यूरिन की जांच यह अनिवार्य होना चाहिएI इसको ना लेना अपराध घोषित होना चाहिएI मैंने यह पाया है कि बहुत सारे डॉक्टर यह बाइटल साइननहीं लेते हैं सरकार से अपेक्षा और जाटों से लड़ाई करने की कोई आवश्यकता नहीं है I हमारा यह मानना है कि बिना पढ़े लिखे लोग भी इस काम को इतनी अच्छी तरह से कर सकते हैं जितना कि डॉक्टर या उसका स्टाफI जब आप तैयारी के साथ में डॉक्टर को दिखाने जाएंगे, उससे डॉक्टर भी एक सकारात्मक परिवर्तन आएगाI
अतिरिक्त कौशल :
इसकी तो कोई सीमा ही नहीं है लेकिन इसकी आवश्यकता बहुत हैI एक बहुत बड़े प्रदेश के डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज ने मुझसे एक बार कहा कि वह उस प्रदेशिक की नर्सों के भी मुखिया हैI और उनको यह बताने में दुख हो रहा है कि अभी जो तैयार होने वाली नर्स हैं उनको धमनियों में इंजेक्शन लगाना नहीं आता I हर इमरजेंसी स्थिति में I V ( intraveouns) इंजेक्शन लगाने की आवश्यकता होती हैI थोड़े से अभ्यास से हर व्यक्ति को सीख सकता हैI बहुत ही काम आने वाली कला हैI हमारा यह मानना है कि बहुत सारे लोग इसको सीख सकते हैंI जो लोग इसे सीखने में रुचि रखेंगे हम उनको खुशी खुशी यह कला सिखाएंगेI इस प्रकार से दर्जनों छोटे-छोटे कौशल हैं, वह विभिन्न व्यक्तियों को द्वारा सीखे जा सकते हैंI एक ही व्यक्ति को सब कुछ आना चाहिए , ऐसा मेडिकल प्रोफेशन में जाने के बाद उन लोगों से अपेक्षित होता है जो मेडिकल प्रोफेशन को अपना जीवन चलाने के लिए चुनते हैं I समाज के बाकी सभी व्यक्तियों को जिसमें अधिकांश लोग आ जाते हैं, वही दो चार चीजें सीखनी चाहिए जो वह अपने और अपने आसपास के लोगों के काम आ सकेI
इस प्रकार के अन्यान्य कौशल को सिखाने की व्यवस्था हम आसानी से कर सकते हैंI इनको सीखने के लिए जो आजकल खर्चा होता है और जो कीस्कूल कॉलेजों में दाखिले के लिए जो शर्तें होती हैं, उन्हें हम एक प्रकार का व्यवधान मानते हैं जिसके कारण से हमारे समाज में मेडिकल केयर की जरूरत के हिसाब से कौशल पूर्ण व्यक्तियों की बहुत कमी है जिसका सीधा असर हम सब के स्वास्थ्य पर पड़ता है हमारा यह मानना है कि हम इस कमी को दूर कर सकते हैंI जिस परिवार में भी कोई बीमारी है हम उस परिवार को उस बीमारी के होते हुए सामान्य रूप से और इमरजेंसी में क्या क्या ध्यान रखना चाहिए और क्या-क्या करना चाहिए, ऐसा उनको सिखा सकते हैंI एक बार सीखने के बाद में वह अपने जैसे दूसरे व्यक्तियों को सहायता कर सकते हैं इस प्रकार के जो सहायता ग्रुप है वह तो अभी भी चलते हैं वहां तक सामान्य व्यक्ति की पहुंच नहीं है यही परेशानी हैI