Blog

 
Date: Mar-07-2022
बहुत सारे लोग बहुत तरह की संस्थाओं , यूनियन, क्लब और ऑर्गेनाइजेशन शादी से इसलिए जुड़ते हैं कि क्योंकि उनको उससे जुड़ने में व्यक्तिगत और सामाजिक लाभ दिखाई देता है I ढीले पड़ते हुए परिवारिक संबंध, सामाजिक, व्यवसायिक, तथा अन्य बहुत से ऐसे कारण हैं जहां आप बीमारी के समय अपने आप को अपर्याप्त तथा अलग-थलग पाते हैंI बहुत सारे ऐसे कारण है जिसकी वजह से पूरा मेडिकल इस्टैब्लिशमेंट अपना विश्वास खोता जा रहा है I बहुत बार ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होती है जब यह लगता है कि काश हमारे परिवार में भी कोई डॉक्टर होता जो हमारी बात को समझता और हमारी तरफदारी करता हमारी सहायता करता I हम उसे अपने मन की बात कह सकते थे I हमारे लिए वह जरूर कुछ ना कुछ कोशिश करता I साधन हीन लोगों का तो कोई है ही नहीं I संपन्न लोगों को भी इस प्रकार किए आवश्यकता रहती हैI सभी लोगों की इस प्रकार की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ही हम ऐसे संगठन का निर्माण कर रहे हैं जहां पर आप अपने मेंबर साथियों से जुड़ेंगेI और सब मिलकर एक दूसरे का ख्याल रखेंगेI इसमें सही मायने में समाज के सभी वर्ग बिना किसी पूर्वाग्रह के जुड़ सकेंगेI जुड़ने के बाद हम क्या करेंगे कैसे करेंगे ? क्या हम इसको कर सकेंगे? इन सब का उत्तर सभी की जानकारी में होना चाहिए I जो हमारी समझ में उत्तर आ रहा है हम उसको यहां लिखेंगे आप लोग उसको भी समझे और प्रश्न पूछे और दूसरे लोगों को भी समझाएं I बाकी संस्थाओं की तुलना में इस संस्था से जुड़ने में तो लाभ ही लाभ है I अपने भले के साथ-साथ दूसरों का भी भला करेंगेI सेवा के ऐसे कार्यों में पॉलिटिक्स दूर भाग जाती है I सभी धर्मों में परसेवा को ईश्वर की सबसे अच्छी आराधना बताया गया हैI यह एक प्रकार से एक नए समाज की रचना की शुरुआत है I जिसमें हम अपने अपने परिवार का तो ध्यान रखेंगे, बल्कि आपके समय साधन और व्यस्तता के अनुसार आपको पर सेवा का अवसर अधिक आसानी से मिल सकता है I आइए सेवा के इस संकल्प से जुड़िए I चार , पांच व्यक्तियों का एक ग्रुप बनाकर हमसे संपर्क करें ताकि हम आपको इस कार्य के लिए तैयार करने का शुभारंभ कर सकेंI चार पांच व्यक्तियों से चर्चा करने में उनके प्रश्नों के उत्तर देने में और उनको तैयार करने में उतना ही समय लगता है जितना एक व्यक्ति के तैयार करने में लगता है I अगर आप किसी स्कूल अथवा कॉलेज से जुड़े हैं, तो हमारा संपर्क उनसे कराएं ताकि हम वहां विद्यार्थियों को मेडिकल सेवा देने के साथ-साथ, आगे आने वाले समय के लिए भी तैयार कर सकेंI स्कूल और कॉलेजों के लिए हमारे पास विशेष प्लान है जिसमें हम लोग टेलीमेडिसिन के द्वारा हम अपना काम कर सकते हैं तथा उनको भी, जीवन पर्यंत काम आने वाली कुछ बातें समझा सकते हैंI पुरुषोत्तम कुमार गर्ग, डॉ , फ्लोरिडा. यूएसए.
Copywrite@: Swasthya Sevak Sangh
Useful Links: NGO


Seva Sena


Seva Skin


Telemedicine


Seva Connect


Medical Triage


Medical Record


Medical Assistant


MBBS Association