News

 
Date: Nov-07-2019

ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच, और उनका मेडिकल रिकॉर्ड
Blood Pressure and Sugar Testing, and its Medical Record


डॉ पुरुषोत्तम कुमार गर्ग / Dr. Purshottam Kumar Garg


 


७ नवंबर, २०१९ को डॉ. पुरषोत्तम गर्ग ने अपने सहयोगी डॉ. प्रमोद मित्तल के साथ, कंकरखेड़ा, मेरठ के ‘सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज’ और ‘सनातन धर्म (एस डी) इंटर कॉलेज’ के छात्रों को ब्लड प्रेशर और शुगर जांचने, उसका नियमित रिकॉर्ड रखने, और भविष्य में उसके लाभ के बारे में बताया|

On 7 November 2019, Dr. Purshottam Garg and his associate Dr. Pramod Mittal visited the ‘Saraswati Shishu Mandir Inter College’ and ‘Sanatan Dharm Inter College’ in Kankar Khera, Meerut and educated the students about blood pressure and sugar testing, and the future advantages of maintaining a regular record in this regard.




हाइपरटेंशन और डाइबिटीज ऐसी दो बीमारियाँ है जिन्होंने पूरे विश्व को जकड़ा हुआ है। भारत के सन्दर्भ में ये बीमारियाँ और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि हमारे देश में ब्लड प्रेशर और शुगर जांचने के और उनका रिकॉर्ड रखने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। डॉक्टर साहब ने बताया कि "आठवीं - दसवीं का एक छात्र भी इस काम को कर सकता है। साधारण से प्रशिक्षण के बाद छात्र इस कार्य में निपुण हो सकते है। ये छात्र अपने परिवार, मोहल्ले, कॉलोनी के सदस्यों की जांच करके रिकॉर्ड बना सकते है। यह रिकॉर्ड सम्बंधित व्यक्ति के भविष्य में उसके स्वास्थ्य के उपचार के लिए जानकारी देने में सहायक सिद्ध होगा।" इस कार्य के लिए डॉक्टर साहब ने स्वास्थ्य सेवक संघ के द्वारा बनाया हुआ "मेडिकल कार्ड" वितरित किये और बताया कि यह मेडिकल कार्ड सम्बंधित व्यक्ति का पर्सनल कार्ड होगा। यह मेडिकल कार्ड उसके पास ही रहेगा और इसमें वो अपने डॉक्टर से अपनी बीमारी और उसके इलाज के बारे में लिखवा सकता है।

Hypertension and diabetes are two very common global health problems. In India’s case, these problems get aggravated because we don’t have an adequate system of maintaining a record of blood pressure and sugar testing. Dr. Garg informed the students that this simple task can be easily carried out even by an 8th-10th standard student. A student can get skilled in this regard through simple training. Skilled students can test their families, neighborhood, colony members and maintain their records. These records will be very helpful in future for suggesting the best treatment for a person by assessing their health related information. For this work, Dr. Garg distributed the medical-cards created by Swasthya Sevak Sangh, and informed the students that every persons’ medical-card will be his/her personal card. A person will keep the medical-card with himself/herself, in which information regarding their health problems and treatment can be written by the doctors.






Copywrite@: Swasthya Sevak Sangh
Useful Links: NGO


Seva Sena


Seva Skin


Telemedicine


Seva Connect


Medical Triage


Medical Record


Medical Assistant


MBBS Association