वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे पर वेबिनार - वृद्धजनों की चिकित्सा
Webinar on World Senior Citizen Day – Old-Age Care
स्वास्थ्य सेवक संघ / Swasthya Sevak Sangh
हमारी सामाजिक संस्था 'स्वास्थ्य सेवक संघ' ( SSS ) से संबद्ध माननीय डा॰ पुरुषोत्तम गर्ग जी द्वारा सुदूर देश अमेरिका में २३ अगस्त, २०२० की पूर्व संध्या पर 'वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे' के अवसर पर, चिकित्सा क्षेत्र में जानकारी, सावधानी एवं प्रचार-प्रसार हेतू एक आनलाइन जागरुकता कार्यक्रम (वेबिनार) का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में आदरणीय डा॰ पी. के. मित्तल जी एवं सह योगी रंजन देव के साथ अलग-अलग राज्यों एवं देश से अनेक गणमान्य उपस्थित रहे | कार्यक्रम में वृद्ध एवं सामान्य जन से जुड़ी स्वास्थ्य समस्यायें, उनकी पहचान, उपचार एवं प्रचार-प्रसार पर चर्चा हुई, जिसका लाभ प्रत्येक संस्था से जुड़े सदस्य को मिला |
आगे भी इस प्रकार के जन-जागरूकता वाले कार्यक्रमों में आपके सहयोग के आकांक्षी | धन्यवाद | 🙏
Tis ‘World Senior Citizen Day’, on the evening of 23 August, 2020, from the remote country of USA, Dr. Purshottam Garg of the Swasthya Sevak Sangh (SSS) organized an online awareness program (webinar) for discussing information, precautions, and publicity of treatment and care for senior citizens. The program was attended by respectable Dr. P.K. Mittal, colleague Seh Yogi Ranjan Dev, and distinguished personalities from different countries and states. The program witnessed a discussion around health problems of senior citizens and common folks, their diagnosis, treatment and importance of publicity – a discussion which benefitted every member connected to the SSS community.
We hope to have your presence in similar mass-awareness programs in the future. Thank you.